Austria : ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में आतंकियों के द्वारा गोलियों की बरसात करने का नजारा देखने का मिला, सोमवार को लॉकडाउन लागू होने से पहले घूम रहे लोगों पर आंतकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी, भारत के मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले को दोहराते हुए आतंकियों ने वियना के पब्लिक प्लेसेज को निशाना बनाया और धुंधाधार फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों के द्वारा हमला करने से 1 हमलावार समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है.
6 जगहों पर हुई ताबतोड़ गोलीबारी
वियना में 6 जगहों को आतंकियों ने निशाना बनाकर गोलीबारी की, गृह मंत्री कार्ल नेहम्मर ने सरकारी प्रसारक ओआरएफ को बताया, ‘यह एक आतंकी हमला है’ घटना के बाद सेनाओं को निर्देश दिया गया कि वह घटनास्थल की सुरक्षा करे, ताकि पुलिस आतंकियों का पीछा कर उसे पकड़ पाये.
बार को आतंकियों ने बनाया निशाना
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे बने बार के बाहर बैठे एक व्यक्ति को उन्होने गोली मार दी,लोगों ने बताया कि एक इमारत के बाहर आतंकियों ने कम-से-कम 100 गोलियां मारी,लोगों ने बताया कि अगले एक महीने तक लॉकडाउन लगने के बाद बार और रेस्तरां बंद हो जायेंगे इस वजह से भी मार्केट में काफी भीड़ थी, जिसको देखते हुए आतंकियों ने बड़े हमले की साजिश के तहद गोलीबारी शुरू की.