Dubai: IPL के 13वें सीजन का पहला क्वालिफायर गुरुवार को खेला जाना है. शाम 7:30 बजे मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में पहला क्वालिफायर खेला जायेगा. यहां ये बता दें कि जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा.क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम को 6 नवंबर को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी. उस मैच के विजेता को फाइनल का टिकट मिलेगा. एलिमिनेटर अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.
इस सीजन दोनों बार मुंबई से हारी है दिल्ली
सीजन में दोनों टीम के बीच दो मुकाबले खेले गए. दोनों बार मुंबई ने दिल्ली को हराया. पहले अबु धाबी में सीजन के 27वें मैच में 5 विकेट और दुबई में 51वें मैच में 9 विकेट से हराया था. लीग राउंड में मुंबई और दिल्ली पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब रहीं. मुंबई ने 14 में से 9 मैच जीते और 5 हारे. 18 पॉइंट्स के साथ उसने टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया. वहीं, दिल्ली ने 14 में से मैच 8 जीते और 6 हारे. वह 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही.
दोनों टीमों के पास हैं मैच विनर
मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट की सबसे बैलेंस्ड टीम है. बैटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे मैच विनर हैं. कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या जैसे ऑलराउंडर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं.वहीं दिल्ली की टीम बल्लेबाजी में शिखर धवन पर निर्भर नजर आ रही है. कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज रंग में नहीं हैं. गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे को बाकी गेंदबाजों से पूरा सपोर्ट नहीं मिल रहा है.
दिल्ली-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं. वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा 15 करोड़ और हार्दिक पंड्या 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं.