Musabani (Sanat Kumar Pani) : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मुसाबनी कक्षा 11वीं की छात्रा साकरो मार्डी की तबीयत खराब हो गई थी. इसकी सूचना मिलने पर उसके अभिभावक धोबनी पंचायत के कागदोहा निवासी शंकर मार्डी सोमवार को पत्नी के संग बच्ची को देखने पहुंचे थे. सुबह 11:00 से गेट पर बैठे रहे, लेकिन उन्हें बच्ची से नहीं मिलने दिया गया. वार्डन द्वारा भी उनसे कुछ बात नहीं की गयी. छात्रा के अभिभावकों ने पंचायत के मुखिया रामचंद्र मुर्मू को स्थिति से अवगत कराया. मुखिया ने फोन के माध्यम से वार्डन से संपर्क करने का प्रयास किया, परंतु वार्डन ने फोन नहीं उठाया. मुखिया ने मुसाबनी प्रखंड के प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम को इसकी सूचना दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पहली सोमवार पर काले ने पत्नी के साथ किया महादेव का जलाभिषेक
उपायुक्त से इस बात की करेंगे शिकायत – प्रमुख
प्रमुख धोबनी के मुखिया एवं तेरंगा पंचायत के मुखिया दुलारी सोरेन के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे. वहां गेट से सुरक्षाकर्मी ने वार्डन को फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया. प्रमुख ने भी वार्डन से फोन पर संपर्क का प्रयास किया, वार्डन द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया. सुरक्षाकर्मी ने गेट से जाकर वार्डन को जनप्रतिनिधियों के साथ अभिभावक के आने की सूचना वार्डन को दी. इसके बावजूद वार्डन ने मिलने से मना कर दिया. ऑफिस टाइम में मिलने की बात वार्डन ने कही. प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने बताया कि इस प्रकार के रवैया वाले वार्डन की हमें कोई जरूरत नहीं है. बच्चे हमारे ब्लॉक के हैं उनको कई प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है. भोजन मेनू के हिसाब से नहीं मिलता है. प्रमुख ने बताया कि इस विषय को लेकर डीसी से शिकायत करेंगे. इस प्रकार से जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने वाले वार्डन को हटाने का मांग करेंगे. इस मामले में पूछे जाने पर वार्डन संगीता पांडे ने बिना कुछ बताये फोन काट दिया.
Leave a Reply