Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी बस स्टैंड परिसर में शुक्रवार की शाम को भाजपा का लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया. लाभार्थी सम्मेलन को सांसद विद्युत वरण महतो ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को रखा. सांसद ने कहा कि आज देश का मान पूरे विश्व में बढ़ा है, पीएम अमेरिका के सांसद में दहाड़ रहे हैं. उन्होंने कहा मोदी सरकार बनने के साथ ही समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद लोगों के लिए काम करना शुरू किया. जन-धन के माध्यम से 48 करोड़ गरीब लोगों का बिना पैसे के बैंक खाता खोला गया. सांसद ने कहा कि मुसाबनी और घाटशिला के 15 पंचायतों को राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में किये जाने के कारण पीएम आवास नहीं बन रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कान्वाई चालकों की अवैध बुकिंग एवं लाईसेंस की हेराफेरी की थाना में शिकायत
जिले में जल्द ही बनेंगे 76 हजार पीएम आवास
उन्होंने कहा 76 हजार पीएम आवास जिओ टैग नहीं किए जाने के कारण अस्वीकृत हो गये थे. उसके लिए पीएम से मिलकर उन आवासों को फिर से स्वीकृत कराने का प्रयास किया. पीएम के पहल से गरीबों की हित में इसकी स्वीकृति दी गई है. जिले में जल्द ही 76 हजार पीएम आवास बनेंगे. इसके साथ ही सांसद ने एनएच निर्माण, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, कोविड टीका, आयुष्मान भारत समेत अन्य योजनाओं को सरकार की बड़ी उपलब्धी बताया. सांसद ने कहा कि मुसाबनी क्षेत्र में कई माइंस मौजूद हैं. राज्य सरकार आवश्यक प्रक्रिया पूरी करे, केंद्र सरकार से बाकी प्रक्रिया 15 दिन में पूरी कराते हुए सभी बंद मांइस को चालू कराएंगे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : सरायकेला डीसी 18 जुलाई को राष्ट्रपति के हाथों होंगे सम्मानित
राज्य का राजा लूट में लगा है
प्रभारी के रूप में उपस्थित एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश हांसदा ने कहा कि राज्य का राजा लूट में लगा है. बालू का सिंडीकेट काम कर रहा है. उपर लेबल तक बालू तस्करी का पैसा पहुंच रहा है. इसलिए बालू घाटों की नीलामी नहीं हो रही है. मौके पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, लखन माडी, सुनीता देवदूत सोरेन, प्रमुख रामदेव हेंब्रम, दिनेश साव, मंडल अध्यक्ष तुषार कांत पातर, संजय तिवारी, बसंत मदिना, बेहुला नायक और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित थे.
Leave a Reply