Ranchi : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत जल, पर्यावरण, जैव विविधता और नदियों के संरक्षण को लेकर गंगा क्वेस्ट -2022 का शुभारंभ हो गया है. केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने गंगा क्वेस्ट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पिछले माह ही शुरु कर दी है. कोई भी व्यक्ति अगर इस क्वेस्ट में भाग लेना चाहे तो विभाग द्वारा जारी लिंक पर जाकर खुद को ऑनलाइन रजिस्टर कर ऑनलाइन क्वेस्ट में बतौर प्रतिभागी खेल सकता है. हर सप्ताह चुने गए पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं के बीच विश्व पर्यावरण दिवस के दिन 5 जून को फाइनल क्वेस्ट खेला जाएगा.
कैसे करें निबंधन
अपने मोबाईल या लैपटॉप पर www.clap4ganga.com पर खुद को रजिस्टर कर कोई भी व्यक्ति इस क्वेस्ट में प्रश्नों का जवाब दे सकता है. अर्हता है कि उस छात्र या व्यक्ति की उम्र कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए. अगर किसी प्रतिभागी को निबंधन में कोई परेशानी आ रही है तो वो https://youtu.be/zNLHLRepdYQ पर जाकर निबंधन प्रक्रिया को समझ सकता है. क्वेस्ट से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए नगर विकास और शहरी विभाग में कॉम्युनिकेशन एंड सोशल डेवलपमेंट मैनेजर अंजना भारती से 7903971353 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
कौन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- दस वर्ष से ज्यादा उम्र का कोई भी छात्र अथवा व्यक्ति इस क्वेस्ट में भाग ले सकता है.
- पहली कैटेगरी में आठवीं तक के छात्र छात्रा हिस्सा लेंगे.
- दूसरी कैटेगरी में 9वीं से 12 वीं तक के छात्र हिस्सा लेंगे.
- तीसरी कैटेगरी में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है भले ही वो वरिष्ठ नागरिक ही क्यों न हो.
महत्वपूर्ण तिथियां
- 22 मार्च 2022 से निबंधन शुरु है जो ऑनलाइन क्विज के अंतिम तिथि 22 मई 2022 तक चलेगा.
- ऑनलाइन क्विज 7 अप्रैल 2022 ,विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुरु हो गया है.
- 22 मई 2022 ऑनलाइन क्विज का समापन हो जाएगा.
- विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून 2022 को लाइव क्विज और विजेताओं के नाम का प्रकाशन होगा.
नगर विकास विभाग सचिव ने सभी डीसी सहित विभागों को लिखा पत्र
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने गंगा क्वेस्ट- 2022 में सभी डीसी, नगर आयुक्तों, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों और शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. इसमें सचिव ने इनसे अपील कर कहा है कि अधिक से अधिक लोगों को इसमें आग्रह किया है. 2021 में आयोजित गंगाक्वेस्ट में जहां 113 देशों से 11 लाख लोगों ने रजिस्टर कराया था. झारखंड की ओर से रिकॉर्ड 1,10,111 से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर कराया था.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज के राधानगर में लगी भीषण आग, दर्जन भर घर जले, कई मशेवियों की मौत
Good
Swati Kumari
Ganga namami
Ilisaba dhanwar
Roshni
Sundare
Good
Roshni kandulna