Chatra: गृह विभाग के निरोधात्मक कार्रवाई के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गुरुवार की देर शाम चतरा में बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी की टीम सदर थाना पुलिस के सहयोग से चतरा के चर्चित अफीम तस्कर रामू साव को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई. गिरफ्तार तस्कर रामू सदर थाना क्षेत्र के रमटुंडा गांव का रहने वाला है. फिलहाल वह शहर के जतराहीबाग के लकलकवा मंदिर एरिया में आलीशान घर बनाकर रह रहा था. अफीम कारोबारी रामू की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि एनसीबी की टीम चतरा आई थी. टीम ने शहर के जतराहीबाग स्थित आवास से रामू साव को गिरफ्तार किया और अपने साथ रांची ले गई. उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से गृह विभाग के आदेश पर एनसीबी की टीम निरोधात्मक कार्रवाई करती है. इस कार्रवाई के तहत नशे का कारोबार करने वाले पेशेवर कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है.
रामू के पास से अफीम की बड़ी खेप बरामद हुई थी
सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि रामू साव के विरुद्ध पूर्व में अफीम कारोबार से संबंधित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इसके पास से पहले भी अफीम की बड़ी खेप बरामद हुई थी. रामू साहब के बारे में कहा जाता है कि इसकी पहुंच रसूखदार सफेदपोशो तक है। ऊंची पहुंच तथा पैसे के बल पर नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर करता रहता है। पुलिस में भी इसकी अच्छी पैठ बताई जाती है। इन्हीं सब कारणों से इसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. चतरा के कई और अफीम और ब्राउन शुगर के कारोबारी एनसीबी के रडार पर हैं.रामू साव की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम ने शहर के लाइन मोहल्ला में एक और अफीम के पेशेवर बड़े कारोबारी के घर में भी छापेमारी की. हालांकि इस दौरान अफीम तस्कर एनसीबी की टीम को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. सूत्रों की माने तो एनसीबी की टीम के पास चतरा के सभी बड़े अफीम कारोबारियों की एक लंबी सूची है. एक एक कर सभी के विरुद्ध कार्रवाई होना निश्चित है.
इसे भी पढ़ें – खड़गे की पत्र पर नड्डा के जवाब पर भड़की प्रियंका, कहा, 82 साल के नेता का निरादर किया…
Leave a Reply