LagatarDesk: उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत ने सत्ता संभालते ही अपना पहला विवादित बयान दे दिया है. मंगलवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए सीएम ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर विवादित बयान दिया है. इस बयान के वजह से बड़ा बवाल का खड़ा हो गया है. उनकी नजरों में महिलाओं का फटी जींस पहनना संस्कार नहीं है.
इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 450 अंक मजबूत, निफ्टी 14 हजार के पार
उत्तराखंड के सीएम का ‘फटी जींस’ वाला बयान
सीएम ने बयान में कहा था- ‘आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है. ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है’. वहीं सीएम ने उस बयान के साथ ही कुछ महिलाओं ने पश्चिमी सोच से प्रभावित होने वाला बयान भी दिया है. अब उसी विवादित बयान पर बिग बी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने तीरथ सिंह रावत को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने सीएम को अपनी मानसिकता बदलने की नसीहत दे दी है.
रिप्ड जींस में शेयर की फोटो
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए नव्या ने लिखा है- ‘हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए. यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है’. इसके बाद नव्या ने रिप्ड जींस में फोटो शेयर की. उस फोटो को शेयर करते हुए नव्या ने लिखा- ‘मैं अपनी फटी जींस पहनूंगी, बहुत गर्व से पहनूंगी. शुक्रिया’. अमिताभ की पोती का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इसे भी देखें:
नव्या को मिला लोगों समर्थन
जिस तरह का सीएम रावत की तरफ से बयान आया है, उस वजह से नव्या को कई लोगों का समर्थन मिल रहा है. सभी सीएम के इस बयान की आलोचना कर रहे हैं. साथ ही महिलाओं को लेकर इस सोच को शर्मनाक बता रहे हैं. वैसे इससे पहले भी अमिताभ की नातिन ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है. वे सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी फोटोज शेयर करने के लिए सक्रिय नहीं होती हैं, कई बार वे इस प्लेटफॉर्म पर अपने विचार भी रखती हैं.
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल पर भाजपा का मंथन, सिरफुटव्वल से परेशान नड्डा और शाह ने कोर ग्रुप के साथ मैराथन बैठक की