Lohardaga : जिले में फिर नक्सलियों ने फिर अपनी धमक दिखाई है. पुल निर्माण में लगी पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया है. यह घटना जिले के अति नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के ओनेगढ़ा में हुई है.जहां हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते ने पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के वजह से पुलिस सतर्कता के साथ कदम बढ़ा रही है. ओनेगढ़ा में 2.19 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है. नक्सलियों के द्वारा पोकलेन में आगजनी करने के पीछे लेवी का मामला सामने आ रहा है, हालांकि अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
इसे पढ़ें – HEC कर्मियों के लिए खुशखबरीः 18 को मिलेगा बोनस, कंपनी पर पडेगा 1.45 करोड़ का बोझ
रविंद्र गंझू के दस्ते ने दिया है घटना का अंजाम
जानकारी के अनुसार पेशरार थाना क्षेत्र के ओनेगढ़ा में पुल का निर्माण हो रहा है इसी दौरान शाम के 5 बजे के करीब हथियारबंद नक्सलियों का दस्ता मौके पर पहुंचे और काम कर रहे मजदूर को बंधक बना लिया. इसके बाद निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बिक्की नाम के मुंशी की पिटाई की है. विक्की ठेकेदार का भाई बताया जा रहा है. हालांकि पिटाई करने की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
इसे पढ़ें – कांग्रेस में घमासानः बोले फुरकान अंसारी ‘मैं तो आरपीएन सिंह को प्रखंड अध्यक्ष भी नहीं बनाता’
लोहरदगा में नक्सलियों की बढ़ी सक्रियता
हाल के दिनों में लोहरदगा में एक बार फिर से नक्सलियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. जहां नक्सलियों ने लैंडमाइंस विस्फोट कर जवानों को निशाना बनाया था तो वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस तरह से देखा जाए तो एक के बाद एक घटना का अंजाम देकर नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटे हुए हैं. बता दें कि लोहरदगा में 15 लाख इनामी नक्सली रविंद्र गंझू पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.