2 बजे रांची पहुंचेंगी नाजिया नसीम, कौन बनेगा करोड़पति में जीता है 1 करोड़
Ranchi: नाजिया नसीम अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपये जीतने के एपिसोड के टिलिकास्ट होने के पहले से ही नाजिया को सोशल मीडिया ने पहचान दे दी थी. डोरंडा के पारसटोली की नाजिया नसीम आज 2 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से रांची पहुंचेंगी. यहां ये बता दें कि नाजिया का मायका डोरंडा में है, जबकि उनकी शादी भिलाई छत्तीसगढ़ में हुयी थी और अभी वे अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही हैं. केबीसी के इस एपिसोड का प्रसारण 10 और 11 नवंबर की रात नौ बजे होगा. नाजिया नसीम ने बताया था कि कौन बनेगा करोड़पति जब वर्ष 2000 में शुरू हुआ था, तभी से उनकी मां का यह सपना था कि नाजिया इसमें भाग लें. उन्हें लगातार 10 बार कोशिश करने के बाद ये कामयाबी हासिल हुयी है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में फीकी रहेगी दिवाली, 30 नवंबर तक NGT ने लगाया पटाखों पर बैन