Search

NBCC ने मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के लिए निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

 NBCC Recruitment :  नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NBCC) ने मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरु हो गयी है. इच्छुक और योग्य उम्मीद्वार 1 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. NBCC इंडिया लिमिटेड ने कुल 20 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. केंद्र सरकार के तहत कैंडिडेट NBCC इंडिया लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट www.nbccindia.com">http://www.nbccindia.com">www.nbccindia.com

पर आवेदन दे सकते हैं. इसे भी देखें : महत्वपूर्ण तारीख आवेदन करने की तिथि             : 09 फरवरी 2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि    : 01 मार्च 2021

पोस्ट डिटेल

मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव        : 20 पद

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से एमबीए, पीजी डिप्लोमा (मैनेजमेंट / मार्केटिंग) की डिग्री होनी चाहिए.
  • रियल एस्टेट व्यवसाय विकास / विपणन / ग्राहक हैंडलिंग में  रियल एस्टेट फर्मों / ब्रोकरेज एजेंसी में प्री एंड पोस्ट सेल्स में कम से कम  02 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.
इसे भी पढ़े:Chamber">https://lagatar.in/now-it-is-not-necessary-to-keep-minimum-balance-in-fastag-wallet-nhai-decided/26111/">Chamber

of commerce : 24 फरवरी को होगी कार्गों सेवाओं की बैठक

आयु सीमा

कैंडिडेट की आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

  • पर्सनल इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर कैंडिडेट का चयन किया जायेगा.

आवेदन शुल्क

  • सभी कैंडिडेट के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क 500 रुपये है.

आवेदन प्रक्रिया

  • इच्छुक और योग्य उम्मीद्वार NBCC  की नोटिफिकेशन के आधार पर 01 मार्च 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
  •  NBCC की ऑफिशियल वेबसाइट www.nbccindia.com">http://www.nbccindia.com">www.nbccindia.com

    से एपलिकेशन फार्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं.
  • General Manager (HRM), NBCC (I) Limited, NBCC Bhawan, 2nd Floor , Corporate office, Near Lodhi Hotel, Lodhi Road, New Delhi-110003 उम्मीद्वार आवेदन फार्म को ऊपर दिये गये निर्धारित पता पर भेज सकते हैं.
इसे भी पढ़े:THDC">https://lagatar.in/thdc-recruitment-for-65-junior-engineer-trainee-vacancy-see-update-here/26125/">THDC

ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के 65 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp