Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में मंगलवार को सीटों का बंटवारा हो गया. इसके साथ ही NDA ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के आरोपों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रदेश में गठबंधन का नेता बताया.
संयुक्त पीसी कर की गयी घोषणा
बिहार विधानसभा चुनाव के लिये राजग में सीटों के बंटवारे के तहत भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जद(यू) के हिस्से में 122 सीटें आयीं. जद(यू) ने अपने खाते से जीतनराम मांझी की हम पार्टी को सात सीट दी हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की घोषणा की गयी.
लोजपा नेता चिराग पासवान को झटका देते हुए भाजपा ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार बिहार में राजग के नेता हैं और गठबंधन उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा.
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जद(यू)और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की. जिसमें दोनों दल करीब-करीब बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
जद(यू) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि, जद(यू) के हिस्से में 122 सीटें आयी हैं. जिसमें से हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के लिए हमने सात सीटें रखी हैं. भाजपा को शेष 121 सीटें मिली हैं, जिसमें उनकी बात विकासशील इंसान पार्टी से चल रही है. भाजपा, वीआईपी पार्टी को इसके अनुरूप सीटें देगी.
हमारे गठबंधन में न कोई भ्रम था, ना है – भूपेंद्र यादव
भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि जद(यू)-भाजपा (एनडीए) की संयुक्त पत्रकार वार्ता के बाद भाजपा और जद(यू) की तरफ से सारी बातें स्पष्ट हो चुकी हैं. हमारे गठबंधन में न कोई भ्रम था, ना है. हमारा गठबंधन तीन चौथाई बहुमत से यह चुनाव जीतेगा और नीतीश कुमार जी एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.
उन्होंने कहा कि जद(यू)-भाजपा (राजग) का गठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव में एकजुटता से चुनाव में उतर रहा है. भाजपा 121 और जद(यू) 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हम पार्टी को जदयू के खाते से सीटें मिली हैं और वीआइपी पार्टी से चल रही हमारी बातचीत पूरी हो जाने पर उन्हें भाजपा के कोटे से सीटें दी जाएंगी.
7 सीटों पर लड़ रही है हम पार्टी
हम पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सोमवार को सात सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी. मांझी स्वयं गया के इमामगंज सीट से चुनाव लड़ेंगे.
वीआइपी पार्टी का गठन कुछ वर्ष पहले बालीवुड के सेट डिजाइन मुकेश सहनी ने किया था और पिछले सप्ताह वीआइपी पार्टी विपक्षी महागठबंधन से अलग हो गयी थी मुकेश सहनी ने आरोप लगाया था कि राजद ने पीठ में छुरा घोंपा है.मुकेश सहनी की दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत हुई है.
बहरहाल, मंगलवार को मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ करीब दो घंटे तक बैठक हुई. जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने हिस्सा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में संयुक्त प्रेस वार्ता हुई .
प्रेस वार्ता से ठीक पहले बीजेपी ने नीतीश को बताया अपना नेता
प्रेस वार्ता से ठीक पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के प्रति समर्थन व्यक्त किया और उन्हें प्रदेश में गठबंधन का नेता बताया.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि लोजपा केंद्र में हमारी सहयोगी पार्टी है और हम इसके संस्थापक एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं.
उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर किसी के मन में कोई शंका नहीं रहनी चाहिए कि बिहार में राजग के नेता नीतीश कुमार हैं. जायसवाल ने कहा कि हमारा गठबंधन अटूट हैं.
नाम लिये बिना नीतीश ने दी चिराग को सलाह
वहीं नीतीश कुमार ने चिराग पासवान का नाम लिये बिना कहा कि कोई कुछ कहता रहे, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं काम करने में विश्वास करता हूं. अगर किसी को कुछ कहकर आनंद आता है, तब वे ऐसा करें.
जद(यू) द्वारा गठबंधन के सहयोगियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने के चिराग के आरोप पर कुमार ने पूछा कि क्या रामविलास पासवान राज्यसभा के लिये जद(यू) के समर्थन के बिना निर्वाचित हुए?