Ranchi : टीपीसी उग्रवादी भीखन ने हत्याकांड और गोलीबारी में जिस नीरज भोक्ता का नाम लिया था. वह मोरहाबादी में बीते 28 मार्च को सभा कर रहा था. भीखन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कई अहम खुलासा किया था. उसने बताया है कि टंडवा के प्रेम सागर मुंडा की हत्या और उसके भाई बबलू सागर मुंडा पर फायरिंग मामला और मैक्लुस्कीगंज में जेएमएम नेता हत्याकांड में भीखन ने नीरज भोक्ता का नाम लिया था. पुलिस को नीरज भोक्ता की तलाश है.
इस बीच लगातार.इन को कुछ ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जिसमें बीते 28 मार्च को नीरज भोक्ता खुलेआम रांची के मोरहाबादी में खरवार भोक्ता विकास संघ द्वारा आयोजित शहादत समारोह में भाग लिया था. जिससे यह सवाल उठता है कि क्या पुलिस जिस नीरज भोक्ता की तालाश कर रही है, उसके ताल्लुकात झारखंड के कई मंत्रियों और विधायकों से भी है. कई मामलों में वांटेड रहने के बाद भी वह खुलेआम घूमता है और मंत्रियों, विधायकों व कांग्रेसी नेताओं के साथ फोटो खिंचवाता है.
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : टेल्को में पतंजलि इंटीग्रडेट योग शिविर में दी गयी कई विधाओं की जानकारी
नीरज भोक्ता के कहने पर हुई थी मदन साव की हत्या
भीखन गंझू ने खुलासा किया है कि नीरज भोक्ता के कहने पर मदन साव की हत्या की गई थी. भीखन गंझू ने कहा था कि मदन साव कोलियरी माइंस विस्थापित कमेटी मजदूर संघ के नेता थे. जो मजदूरों के हितों के लिए काम करते थे. मजदूर के कल्याण के लिए माइंस द्वारा राशि मिलती थी. जिसे नीरज भोक्ता के द्वारा अड़चन लगाया जा रहा था. इसी बात को लेकर नीरज भोक्ता और मदन साव के बीच एक मीटिंग रखा गया, जिसमें नीरज भोक्ता अपना बात मनवाने के लिए दबाव बना रहा था, जिसका मदन साव द्वारा विरोध किया जा रहा था. इसी बात को लेकर नीरज और मदन के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद नीरज ने मदन साव को देख लेने की धमकी दी, फिर नीरज भोक्ता भीखन के पास आया और कहा कि मदन साव को रास्ते से हटाना है. जिसके बाद भीखन के आदेश पर दो उग्रवादी मदन साव की हत्या करने गये थे. उग्रवादी ने मदन साव को गोली मारकर हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें – पत्रकार राणा अय्यूब को मुंबई एयरपोर्ट पर लंदन जाने से रोका गया, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने जारी किया है लुक आउट सर्कुलर
200 करोड़ रख लिया था बबलू मुंडा इसलिए चला था गोली
टंडवा के उप प्रमुख बबलू मुंडा ने 200 करोड़ रूपया रख लिया था, इसलिए उसके ऊपर गोली चला था. टीपीसी के जोनल कमांडर भीखन गंझू के कहने पर 29 सितंबर 2021 को कांके ब्लॉक चौक के पास बबलू मुंडा पर गोलीबारी हुई थी. भीखन गंझू ने इसके लिए लातेहार जिला के मुरपा के रहने वाला इरफान को 25 लाख रुपया की सुपारी दी थी. इरफान ने इसके लिए स्थानीय अपराधियों का साथ दिया था. घटना को अंजाम देने के लिए एके-56 हथियार भी भीखन ने नीरज भोक्ता के माध्यम से उपल्ब्ध कराया था.
इसे भी पढ़ें – 1 अप्रैल से वाहनों से लेकर इलेक्ट्रानिक सामानों तक के दामों में हो सकता है इजाफा
कई हत्या में शामिल रहा है नीरज
नीरज भोक्ता के बारे में जो सूचना है, उसके मुताबिक वह पिपरवार थाना क्षेत्र के विजन गांव निवासी राजेंद्र राम, सुरेश गंझू, एनके एरिया के सुरेश उरांव, डकरा के ट्रांसपोर्टर रिंकू सरदार, न्यू मंगरदाहा के वसीर बसारत, टंडवा के फुलबसिया के युगल गंझू, विनोद उरांव औऱ प्रेम सागर मुंडा के हत्याकांड में शामिल रहा है.
इसे भी पढ़ें – भारी उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 419 अंक चढ़ा, एचडीएफसी टॉप गेनर
[wpse_comments_template]