LagatarDesk: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने पिछले महीने ही दिल्ली में अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह के साथ सात फेरे लिए. इनकी शादी को एक महीना पूरा हो चुका है. हाल ही में दोनों अपने हनीमून पर दुबई गये थे. सोशल मीडिया पर दोनों ने ढेर सारी फोटोज शेयर की है. नेहा और रोहनप्रीत ने इस वर्ष की दिवाली दुबई में ही celebrate की. कल ही दोनों की first month anniversary थी.
नेहा ने अलग अंदाज में किया anniversary wish
नेहा ने नये अंदाज में अपने पति रोहनप्रीत को anniversary विश किया. नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में रोहन नेहा को surprise देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक कमरे को बहुत ही खूबसूरत तरीके से फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है. इस वीडियो में दोनों एक साथ केक काटते हुये दिख रहे हैं. फैंस को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: 1 जनवरी से लैंडलाइन से कॉल करने का तरीका बदलेगा, नंबर के पहले डायल होगा जीरो
सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज ने जीता फैंस का दिल
उनकी शादी के समय रोके से लेकर हल्दी, मेहंदी, संगीत, रिसेप्शन और फेरे तक के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का गाना ‘नेहू दा व्याह’ भी रिलीज हुआ है. इस गाने ने बहुत कम समय में ही YouTube पर धमाल मचा दिया है. इस गाने में दोनों की जोड़ी भी बहुत अच्छी लग रही है.
इसे भी पढ़ें: रात में तमिलनाडु तट से टकरायेगा निवार, चेन्नई से 26 उड़ानें रद्द