Ranchi: झारखंड का गौरव माने जाने वाले नेतरहाट आवासीय स्कूल ने एक बार फिर मानवता की मिशाल पेश की है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेतरहाट आवासीय विद्यालय ने राज्य सरकार को कोविड अस्पताल खोलने में मदद करने का प्रस्ताव सौंपा है. नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य एसके सिंह ने सरकार से अपील की है कि सरकार अगर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड अस्पताल खोलती है. तो नेतरहाट स्कूल की ओर से बेड, गद्दा और मच्छरदानी उपलब्ध कराया जायेगा.
स्कूल प्रबंधन ने सरकार को दिया प्रस्ताव
कोरोना के मामले कम होने के बाद सरकार उन्हें वापस कर सकती है. प्राचार्य एसके सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा से अपील की है कि कोरोना संक्रमण काल में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के बेड समेत अन्य संसाधनों का उपयोग किया जाये. स्कूल की ओर से जहां अस्पताल बनाया जाएगा वहां तक ये संसाधन पहुंचा दिए जायेंगे. बता दें कि राज्य में कई आवासीय विद्यालय हैं, जहां बेड समेत अन्य संसाधन बीते एक वर्ष से कोरोना और लॉकडाउन की वजह से धूल फांक रहे हैं. ऐसे में इन संसाधनों का उपयोग कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किया जा सकता है. साथ ही प्रखंड में भी कई सरकारी विद्यालय हैं जिनका उपयोग इस महामारी में किया जा सकता है.