Bokaro : बोकारो में कोरोना के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. आज 202 नए मामले मिले. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 668 पहुंच गयी. विभागीय सूत्रों के मुताबिक आज 12 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. लगातार बोकारो में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. जो चिंताजनक है. सीएस जितेंद्र सिंह ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि पैनिक नहीं हों, सतर्क रहने की जरूरत है. मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करें एवं सामाजिक दूरी बनाए रखे. स्वास्थ्य विभाग सतर्क हैं.
[wpse_comments_template]