Mumbai: महाराष्ट्र सरकार ने अब राज्य के सरकारी कर्मचारियों पर एक नया प्रतिबंध लागू कर दिया है. सरकार की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को आफिस में जींस और टी-शर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दिया गया है. सरकारी कर्मचारियों के लिए अब नया ड्रेस कोड जारी किया गया है. इतना ही नहीं नए ड्रेस कोड के साथ साथ कर्मचारियों को अब ऑफिस पर स्लीपर यानी चप्पल पहन कर आने के लिए भी मना किया गया है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: बस और मिक्सर ट्रक के बीच टक्कर में 2 महिला की मौत, 15 घायल
शुक्रवार को खादी कपड़े पहन कर आना होगा ऑफिस
राज्य सरकार के नए आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य के सरकारी कर्मचारी शुक्रवार को खादी कपड़े पहन कर ऑफिस आएंगे. सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अक्सर देखा गया है कि कई अधिकारी और दूसरे कर्मचारी ऑफिस के लिए उपयुक्त कपड़ों में नहीं जाते जिससे राज्य के सरकारी कर्मचारियों की समाज में छवि धूमिल हो रही है इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राज्य के सरकरी कर्मचारियों लिए ड्रेस कोड निर्धारित करने का फैसला लिया है.
इसे भी देखें-