New Delhi: वाट्स एप ने अपने फीचर में नया अपडेट किया हैं, यह फीचर इसी महीने अपडेट के साथ दुनिया में जारी कर दिया जायेगा, इस फीचर के मिलने के बाद यूजर्स को बार-बार मैसेज डिलीट नहीं करना होगा.7 दिनों के बाद खुद से सभी मैसेज गायब हो जायेंगे. आपको बता दें कि पहले ये फिचर पहले से ही स्नैपचैट, टेलिग्राम और सिग्नल जैसे पॉप्युलर ऐप्स उपलब्ध थे.
इसी महीने आ जायेगा फीचर
कंपनी ने गुरुवार से डिसअपीयरिंग मेसेजेस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जो इस महीने तक सभी डिवाइसेस तक पहुंच जायेगा, यह वॉट्सऐप के ऐंड्रॉयड, iOS, लिनक्स-आधारित KaiOS, वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप वर्जन पर उपलब्ध होगा, Disappearing Messages फीचर को किस तरह इनेबल या डिसेबल करना है.
7 दिन में गायब होंगे मेसेज
वॉट्सऐप का यह फीचर ग्राहकों के लिए काफी सुविधाजनक होगा, वॉट्सऐप में मेसेज खुद ही 7 दिन बाद गायब हो जायेगा, लोगों को बैठ कर मैसेज डिलीट नहीं करना होगा, जबकि टेलिग्राम में यूजर्स खुद तय करते हैं कि मेसेज कितने दिन बाद गायब होगा, वहीं, स्नैपचैट में रिसीवर के मेसेज देखने के तुरंत बाद ही गायब हो जाता है, वॉट्सऐप का कहना है कि मेसेज गायब होने की लिमिट 7 दिन रखने के पीछे की वजह यह है कि इससे यूजर्स की बातचीत भी पूरी हो जाएगी.
अलग से करने होगा इनेबल
इस फीचर को हर चैट विंडो, चाहे इंडिविजुअल हो या ग्रुप चैट; के लिए अलग से इनेबल करना होगा, इसके लिए आपको चैट के नाम पर क्लिक करना होगा, वहीं आपको ऑप्शन दिख जाएगा, इनेबल करने के बाद यूजर के सभी नए मेसेज 7 दिनों के बाद गायब हो जाएंगे.