Mumbai : महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच एक बड़ी खबर आयी है. खबर यह कि शिवसेना सांसद संजय राउत को जमीन घोटाला मामले में ED(प्रवर्तन निदेशालय ) द्वारा समन भेजा गया है. कल मंगलवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि संजय राउत को समन प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़े मामले में भेजा गया. उधर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संजय राउत को समन भेजने को लेकर ईडी पर निशाना साधा है.उन्होंने ट्वीट कर कहा, भाजपा से परम भक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण पेश करता ED डिपार्टमेंट.
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, यह साजिश चल रही है
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, मैं अब समझ गया हूं कि ईडी ने मुझे समन भेजा है. हम सब बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह साजिश चल रही है. अगर मेरा सिर भी कट जाये, तब भी मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं लूंगा. इससे पहले ईडी ने प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था. प्रवीण राउत को संजय राउत का करीबी माना जाता है. प्रवर्तन निदेशालय ने प्रवीण राउत से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति को भी हाल ही में कुर्क कर दिया था. ईडी ने 11 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी. इसमें पालघर में प्रवीण राउत से जुड़ी संपत्ति करीब 9 करोड़ की है. जबकि 2 करोड़ की कीमत वाले दादर में फ्लैट और अलीबाग में प्लॉट के संजय राउत की पत्नी से जुड़े होने का आरोप है.
Enforcement Directorate (ED) summons Shiv Sena MP Sanjay Raut on June 28, in connection with Patra Chawl land scam case
(File pic) pic.twitter.com/bPioKK6IPJ
— ANI (@ANI) June 27, 2022
“भाजपा से परम भक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण पेश करती हुई ED” : @priyankac19 pic.twitter.com/pnsD950ELp
— Bolta Hindustan (@BoltaHindustan) June 27, 2022
संजय राउत उद्धव सरकार की तरफ से मोरचा संभाले हुए हैं
बता दें कि वर्तमान संकट के बीच संजय राउत उद्धव सरकार की तरफ से मोरचा संभाले हुए हैं. वे लगातार बागी गुट को धमका रहे हैं. उनके सुर में सुर मिलाने उद्धव सरकार के मंत्री भी आ गये हैं. जान लें कि महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री व शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे को धमकाया है.
इसे भी पढ़ें : ट्विटर ने राणा अय्यूब के Account पर भारत में रोक लगाई, टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने पूछा, आखिर यह है क्या?
तो महाराष्ट्र की पुलिस उन्हें घसीट कर लेकर आती
गोरेगांव में आयोजित शिवसेना उत्तर भारतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सुभाष देसाई ने कहा कि शिवसेना भवन में एक डाका हुआ है, अगर वह (बागी) महाराष्ट्र के किसी भी बिल में होते तो महाराष्ट्र की पुलिस उन्हें घसीट कर लेकर आती, इसलिए डर कर वे लोग गुवहाटी में जाकर बैठे हैं, और धमकियां दे रहे है, परिवर्तन का सपना देख रहे हैं. इस क्रम में सुभाष देसाई ने कहा कि जिस दिन भी बागी मुम्बई आयेंगे उनमें से आधे से ज्यादा शिवसेना भवन में दाखिल हो जायेंगे और बाकी को एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया जायेगा. कहा कि 72 घंटे या उससे ज्यादा दिनों तक एयरपोर्ट का घेराव करके रखा जायेगा.
इसे भी पढ़ें : शिवसेना के मुखपत्र सामना ने लिखा, शिंदे गुट के विधायक नचनिया हैं… 50-50 करोड़ में बेचे गये बैल हैं
मुंबई लौट सकते हैं शिंदे, गवर्नर से करेंगे फ्लोर टेस्ट की मांग!
खबरों के अनुसार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई लौट सकते हैं. सूत्रों के अनुसार डिप्टी स्पीकर द्वारा 16 बागी विधायकों को अयोग्यता का नोटिस जारी करने और शिवसेना के नये विधायक दल के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे से जुड़े एक विधायक की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला किये जाने के बाद शिंदे के लौटने की संभावना है. कहा जा रहा है कि गवर्नर से मुलाकात के क्रम मे वह फ्लोर टेस्ट की मांग भी कर सकते हैं.
Leave a Reply