Ranchi : डाल्टनगंज धर्मप्रांत के बिशप थियोडोर मस्कारेन्हास ने ख्रीस्त राजा पल्ली चंदवा में नए पल्ली पुरोहित फाबियानुस सिंदुरिया का पदग्रहण का समापन किया. इससे पहले विश्वासियों ने बिशप का जोरदार स्वागत किया. नाचते गाते गिरजा घर तक लाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत विनती प्रार्थना से हुई. इस अवसर पर बिशप ने संदेश दिया कि पल्ली पुरोहित बिशप के कामों में सहयोग करती है. वे कैथोलिक कलिसिया का सेवा करते हैं. पद ग्रहण में सात संस्कार में से जिस संस्कार को प्रदान कर सकते हैं. उनको अधिकार के साथ विश्वासियों को देते हैं. इस प्रकार ख्रीस्त के मिशन कार्य को आगे बढ़ाने में मदद मिलता है. अपने भाई-बहन और पड़ोसी की सेवा करने का सहयोग प्राप्त होता है. नये पुरोहित को पदग्रहण के दिन बाइबल पाठों से याद दिलाया जाता है. जिस प्रकार सुसमाचार पाठ में दो मछली और पांच रोटी को प्रभु यीशु ने पांच हजार लोगों को खिलाया और वे सब ठीक हो गए. इसी प्रकार आज प्रभु हमें बुलाते हैं. हम अपनी उदारता द्वारा दूसरों की सेवा करते हैं.
मौके पर समाज विकास संस्था के निदेशक फादर अलफोंस बाखला, पल्ली पुरोहित फादर माइकल कुजूर, ख्रीस्त राजा हाईस्कूल के प्रधानाध्यक फादर जोसेफ एक्का, फादर अमरदीप, ब्रदर अमन, निशिकांत और संत अन्ना की धर्म बहनें और ख्रीस्त विश्वासी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –आठ लाख से अधिक बेटियां ले रहीं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभ
[wpse_comments_template]