Ranchi: झारखंड पुलिस ने अवैध हथियार के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाने के लिए नई रणनीति तैयार की है. यह फैसला झारखंड में लगातार बढ़ रहे अपराध के मद्देनजर लिया गया है. अपराधों में अधिकतर केस अवैध हथियारों से जुड़े है. ऐसे में अवैध हथियारों के कारोबार ने पुलिस की परेशानी बढ़ा रखी है.
खबर की पुष्टि होने पर मिलेगा इनाम
इस समस्या से निपटने हेतु झारखंड पुलिस द्वारा नई रणनीति बनाई गई है. झारखंड को अवैध हथियारों से मुक्त करने के लिए जनता से मद्द की अपील की गई है. इस रणनीति के तहत आम जनता से अवैध हथियारों के सप्लायी और कारोबार से जुड़ी जानकारी ली जाएगी. जानकारी के पुख्ता होने पर उस शख्स को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इस अभियान को छह सप्ताह तक चलाया जायेगा.
इसे पढ़ें- जानें किस फिल्म के लिए तापसी कर रही हैं इतनी मेहनत
अवैध हथियारों का निर्माण रोकना जरूरी
झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एमवी राव ने आम लोगों से सहयोग करने की अपील की. डीजीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड पुलिस एक विशेष अभियान शुरू कर रही है. अपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल हथियार कहीं न कहीं से सप्लाई किये जा रहे हैं. ऐसे हथियारों का निरमाण रोकना जरूरी है. हथियार बनाने का अड्डा, उसके सप्लायर आदि जुड़ी जानकारी जुटाने के लिये आम जनता से मद्द ली जायेगी.
सुरक्षा एवं गोपनीयता का रखा जायेगा पूरा ख्याल
एमवी राव ने यह भी बताया कि इस अभियान के दौरान बड़ी रिकॉवरी होने पर खबरी को गोपनीय ढंग से पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही सूचना देने वालों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जायेगा. इस अभियान को बड़े पैमाने पर 6 सप्ताह के लिये चलाया जा रहा है.
इससे पहले भी झारखंड पुलिस द्वारा अवैघ शराब, नशीले पदार्थों की तस्करी, जुआ एवं अड्डाबाजी के रोकथाम हेतु जानकारी की अपील की गई थी. जिसके तहत झारखंड पुलिस द्वारा जानकारी लेने के लिये सभी जिलों के वाट्सऐप्प नंबर भी जारी किये थे.
इसे देखें-