Ranchi: जिले के ओरमांझी प्रखण्ड क्षेत्र में नव वर्ष 2021 की धूम 1 जनवरी को पूरे क्षेत्र में देखने को मिली. नए साल की पहली बेला से ही लोग पिकनिक स्थलों पर जुटना शुरू हो गए थे. ओरमांझी प्रखंड का पर्यटक स्थल रुक्का डैम किनारे लाखों लोगों ने नए साल का पहला दिन हंसी खुशी से मनाया और अपनी नए साल के पहले दिन को अपने कैमरे में कैद करके दोस्तों यारों को दिखाने के लिए रख लिए. पर्यटक स्थलों में छोटे-छोटे बच्चों के लिए कई तरह के मनोरंजन के झूले लगाए गए थे. खाने पीने की दुकानें सजी हुई थी.
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी प्रखंड में भी रही नववर्ष की धूम, लेकिन बिरसा जैविक उद्यान बन्द रहने से सैलानियों में दिखी मायूसी
अन्य पर्यटन स्थलों पर भी दिखी भीड़
वहीं ओरमांझी क्षेत्र का मुटा मगरमच्छ केंद्र में काफी भीड़ देखी गई. लोग नाचते गाते शाम तक पूरे परिवार के साथ लजीज खाना बना रहे थे. डीजे के गानों पर लोग थिरकते भी दिखे. सभी जगहों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी देखी गई. जिसके चलते शांतिपूर्ण नया साल का पहला दिन गुजर गया.
इसे भी पढ़ें- BCCL की चरमराई वित्तीय स्थिति, अल्पकालीन 9 फॉर्मूले से आएगा सुधार
कोरोना के दिशा निर्देशों का असर
वही पूरे झारखंड की शान कहे जाने वाली बिरसा जैविक उद्यान कोरोना वायरस से ही बंद है. जिसके चलते सैलानी बिरसा जैविक उद्यान की जानवरों का दीदार नहीं कर पाए. लोग बिरसा जैविक उद्यान तो हंसते गाते पहुंचे, मगर गेट बंद होने के कारण लोग निराश लौट गए. नए साल को लेकर चौक चौराहों में लोगों को काफी भीड़ दिखी. वहीं चिकन और मटन की दुकानों में लंबी लंबी लाइन ग्राहकों की रही. ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए ओरमांझी थाना के इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में पुलिस बल चौक चौराहों पर तैनात थे.
इसे भी पढ़ें- जिला प्रशासन में आज अघोषित छुट्टी, अधिकारी भी रहे गायब