Dhnabad : जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच से मंगलवार को नवजात की चोरी का मामला सामने आया है. दो महिलाओं ने अस्पताल से बच्चा चोरी किया है. सारी घटनाएं अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

महिलाओं की पहचान में जुटी है पुलिस
बच्चे की चोरी के बाद उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है. अस्पताल प्रबंधन और परिजनों से घटना की जानकारी थाने को दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चा चोरी करने वाली महिलाओं की पहचान में जुटी है.
इसे भी देखें :
अस्पताल प्रबंधन और पुलिस पीड़ित मां लगा रही गुहार
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला भूली, आजाद नगर की रहने वाली है. प्रसव पीड़ा के बाद वो मंगलवार को अस्पताल में भर्ती हुई थी. मंगलवार को ही उसने शिशु को जन्म दिया था. पीड़ित मां अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से अपने बच्चे को वापस लाने की गुहार लगा रही है.
इसे भी पढ़े : राउरकेला के इस आदिवासियों के तीर्थ को देखें, झारखंड बनने के 21 साल बाद भी हम एक भी ऐसा स्थल विकसित नहीं कर सके
अस्पताल के सुरक्षा पर उठ रहा सवाल
एसएनएमएमसीएच में आये दिन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं. तीन महीने पहले दो अलग-अलग घटनाओं में भर्ती महिलाओं मरीज के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी है. हालांकि उन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अस्पताल में सुरक्षा पुख्ता करने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये. नतीजा ये हुआ कि अस्पताल से फिर एक नवजात गायब हो गया.

इसे भी पढ़े : गिरिडीह : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत, दो घायल
