: ट्रक चालकों की हड़ताल के समर्थन में उतरे ट्रक-ट्रेलर ऑनर्स
alt="" width="600" height="400" /> वह सब्जी खरीद कर वापस अपने गांव गितीलौर मुंडा साई घर जा रहा था. बॉटम मील के पास तीखा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो भाई विजय गोप एवं सुरेश गोप के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिल में सवार पांच लोग गिरकर घायल हो गया. इस दुर्घटना में सुरेश गोप का पांव टूट गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chief-advisor-of-kitadih-gurudwara-passes-away-wave-of-mourning/">जमशेदपुर
: किताडीह गुरुद्वारा के मुख्य सलाहकार का निधन, शोक की लहर वहीं अन्य चार लोगों को चेहरे एवं कमर में गंभीर चोटें लगी है। तथा दुर्गा हेंब्रम का हाथ टूट गया है. स्थानीय लोगों ने घायल पांच लोगों को घटनास्थल से उठाकर नोवामुंडी टिस्को टाटा स्टील अस्पताल मैं भर्ती कराया.घटना की जानकारी मिलते ही नोवामुंडी पुलिस अस्पताल पहुंच मामले की जांच कर रही है. वही इस दुर्घटना की जानकारी उसके परिवार को मिलते ही सभी नोवामुंडी अस्पताल पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-fight-between-2-khatal-operators-in-tisri-4-people-injured/">गिरिडीह
: तिसरी में 2 खटाल संचालकों के बीच मारपीट, 4 लोग घायल
चाईबासा : कीताहातु में मनाया गया रितुई गुंडाई का शहीद दिवस
- दिउरियों ने रितुई गुंडाई के शहीद बेदी पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का किया आरंभ
- विधायक दीपक बिरुवा ने रितुई गुंडाई के शहीद बेदी पर पुष्प अर्पण कर किया नमन
- रितुई गुंडाई शहीद दिवस पर कीताहातु में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh Kumar) : हाटगम्हारिया प्रखंड के कीताहातु में ग्रामीणों की उपस्थिति में वीर सपूत रितुई गुंडाई का शहीद दिवस आदिवासी रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना कर मनाया गया. जहां विधायक दीपक बिरुवा उपस्थित होकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए. सबसे पहले गांव के दिउरियों ने रितुई गुंडाई के शहीद बेदी पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का आरंभ किया. उसी के साथ उपस्थित अन्य लोगों ने बारी-बारी से रितुई गुंडाई के शहीद बेदी पर पुष्प अर्पण कर नमन किया. मौके पर कीताहातु मैदान में युवक संघ कीताहातु की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chief-advisor-of-kitadih-gurudwara-passes-away-wave-of-mourning/">जमशेदपुर
: किताडीह गुरुद्वारा के मुख्य सलाहकार का निधन, शोक की लहर प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन मंगलवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दीपक बिरुवा उपस्थित हुए. जिनके हाथों से विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति अध्यक्ष मनोज सिंकु, किशन सिंकु, सागर सिंकु, हरीश लागुरी, रायगुरु सिंकु, रविंद्र खंडित बिरसा सिंकु, गोविंद चंद्र सिंकु, बागुन सिंकु, जर्मन सिंकु, गोलू सिंकु, गिरीश कुमार सिंकु, लक्ष्मण सिंकु समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-devotees-will-leave-for-ayodhya-on-23rd-to-see-ramlala/">हजारीबाग
: रामलला के दर्शन के लिए 23 को अयोध्या रवाना होंगे भक्त [wpse_comments_template]