Sahibganj : साहिबगंज महाविद्यालय में शुक्रवार विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. आदिवासी कल्याण छात्रावास के नंदन भवन हॉल में आयोजित समारोह में समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि साहिबगंज के एसपी कुमार गौरव ने शहीद सिदो कान्हू व बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. एसपी ने कहा कि देश की सांस्कृतिक विविधता में आदिवासी समाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उनकी कला और जीवन शैली हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जीने की प्रेरणा देती है. उनके संस्कार हमें सिखाते हैं कि कैसे हम अपने पर्यावरण और संसाधनों का सम्मान व संरक्षण करें. इस दिन पर हम सब का कर्तव्य है कि उनकी समस्याओं को समझें और उनके अधिकारों की रक्षा करें. समारोह में प्राचार्य डॉ एसआईआर रिजवी ने भी विचार व्यक्त किए. मौके पर आदिवासी कल्याण छात्रावास के अध्यक्ष सम्राज सोरेन, सचिव सरकार सोरेन, पूर्व छात्र नायक विनोद मुर्मू, लक्ष्मी टुडू, मनोहर टुडू, प्रेम मरांडी समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे.
गोड्डा में 11 से 14 तक भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान
Godda : गोड्डा जिला भाजपा आजादी का जश्न मनाने और राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से 11 से 14 अगस्त तक पूरे शहर में तिरंगा झंडा लगाएगी. इस दिन से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया जाएगा. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों गोड्डा, महगामा और पोड़ैयाहाट में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह बातें जिला भाजापा अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए जिला युवा मोर्चा की चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ सुमन के नेतृत्व में गठित टीम में नीतीश सिंह संयोजक और कुणाल वर्मा व संतोष भगत सह संयोजक बनाए गए हैं. अभियान के तहत 11 अगस्त को जिले में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की जाएगी. 12 अगस्त को पथरगामा और महागामा विधानसभा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी घरों तक तिरंगा पहुंचाया जाएगा. 13 अगस्त को पोड़ैयाहाट व गोड्डा विधानसभा में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. 14 अगस्त को भाजपा महिला मोर्चा की ओर से भ्रष्टाचार और महिला अपराध के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. भारत विभाजन की विभीषिका में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए शाम में कैंडल मार्च निकाला जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे, राजेश टेकरीवाल, मीडिया प्रभारी बिमंत साह, राजेश भगत, विनोद भगत, अनंत राम ठाकुर उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : शव का अंतिम संस्कार करने गया महुदा का वनरक्षी दामोदर में बहा
Leave a Reply