Ranchi : एनआइए ने जेल में बंद टीपीसी उग्रवादी विकास गंझू की अचल संपत्ति की खरीद-बिक्री और हस्तांरण पर रोक लगा दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनआइए ने पलामू जिले के पांकी थाना कांड संख्या 157/2017 और एनआइए अनुसंधानवाद संख्या 23/2018 में विकास गंझू को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
विकास गंझू की चल और अचल संपत्ति की पड़ताल करते हुए एनआइए ने खरीद-बिक्री और हस्तांरण पर रोक लगा दी है. यह संपत्ति सदर प्रखंड के पकरिया गांव में है और विकास गंझू की पत्नी जयंती देवी के नाम पर है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड कांग्रेस ने जारी की बीजेपी के वंशवाद की सूची, आप भी देखिए
जेल में बंद है TPC का जोनल कमांडर विकास गंझू
चतरा पुलिस ने बीते 18 मई को टीपीसी के जोनल कमांडर विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. विकास के खिलाफ सिमरिया, लावालौंग, पत्थलगड्डा और कुन्दा थाना में 11 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार जोनल कमांडर विकास गंझू उर्फ अनिवास, उर्फ दशरथ गंझू कुन्दा थाना क्षेत्र के मरगड़ा एकता गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी गांव से की थी.
इसे भी पढ़ें –हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पर 29 राज्यों के सीएम से ज्यादा सक्रिय , वंचित तबकों की भी सुनी जा रही है बात
ठेकेदारों, कोल व्यवसायियों से वसूलता था लेवी
विकास गंझू टीपीसी के एरिया कमांडर निर्भय, बलवंत के साथ चतरा, हजारीबाग और लातेहार जिला के सीमावर्ती क्षेत्र सिमरिया के केंदू, कासियातु, कसारी, करमटांड़, कान्हूखाप, टुटकी, चोपे तिबाब और भैयपुर के आसपास सक्रिय था. वो क्षेत्र के ठेकेदारों, कोल व्यवसायियों और ईट भट्ठा के मालिकों से लेवी वसूलने का काम करता था.
इसे भी पढ़ें – रेगुलर कोर्ट के लिए 4 जनवरी को पैदल मार्च, वकीलों की मांग सभी संस्थाएं खुली तो कोर्ट रेगुलर क्यों नहीं??