Gaya : बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गया में पूर्व विधान पार्षद (MLC) मनोरमा देवी के आवास समेत कुल पांच ठिकानों पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी स्थित मनोरमा देवी के आवास पर जिला पुलिस के सहयोग से एनआईए की टीम ने गुरुवार अहले सुबह करीब 4:30 बजे दबिश दी है. जानकारी के अनुसार, नक्सली गतिविधियों से तार जुड़े होने के सुराग मिलने के बाद एनआईए की टीम ने यह कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान मनोरमा देवी के आवास से एनआईए को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. घर में मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. घर के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं है.
नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने के आरोप में मनोरमा के पति पर देशद्रोह का केस किया गया था दर्ज
बता दें कि मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी यादव जिला पार्षद अध्यक्ष थे. नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने के आरोप में बिंदेश्वरी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए देशद्रोह का केस दर्ज किया था. जांच पड़ताल के दौरान उनकी गाड़ी से कारतूस भी बरामद किये गये थे. इस मामले में पुलिस ने 7 अगस्त 2023 को केस दर्ज किया था. जिसके बाद इस केस को एनआईए ने टेकओवर कर लिया था. सितंबर 2023 में फिर से इस मामले में केस दर्ज किया गया था. बिंदेश्वरी यादव का निधन हो चुका है. वहीं मनोरमा देवी का बड़ा बेटा रॉकी यादव चर्चित रोडरेज गोली कांड का मुख्य आरोपी रहा है. हालांकि हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में उसे बरी कर दिया था.