Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड के रसनजोरी पंचायत के पांचनटांड में शुक्रवार को श्री श्री 108 राम चरितमानस नवाह परायण महायज्ञ को लेकर कलश जल यात्रा निकली गयी. इस दौरान 301 महिलाओं और कुंवारी कन्याएं माथे में कलश लेकर गाजे बाजे के साथ यज्ञ मंडप से निकलकर झिझरी पहरी पहुंचे. यहां शिव पार्वती मंदिर में परिक्रमा करने के बाद सभी कुंवारी कन्याएं चिक्सोरिया नदी पहुंची. वृंदावन धाम के चित्रकुट से आये लवधेश द्विवेदी, प्रवचनकर्ता अनुप कृष्ण शास्त्री और महाराज आचार्य के वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया. फिर सभी यज्ञ मंडप पहुंची और कलश को स्थापित किया. इस दौरान जय बजरंगबली बली, हर हर महादेव, जय श्री राम, जय मां दुर्गे के श्लोकन से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया. श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में शरबत पानी, फल आदि व्यवस्था की थी.
23 मार्च की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का होगा आयोजन
कलश जल यात्रा में यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजू कुमार मंडल, भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, आजसू नेता अर्जुन बैठा, मुखिया प्रतिनिधि भागीरथ मंडल, अरुण हाजरा, सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश मंडल, रघुनाथ यादव, प्रवीण चौधरी, मुन्ना मंडल, महेंद्र मंडल, गुडु सिंह, डील्लो मंडल, यज्ञ समिति के सदस्य सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे. बता दें कि 23 मार्च को रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें बिहार के प्रसिद्ध भजन गायिका निशा उपाध्याय अपने भक्ती गीतों से श्रधालुओं को झुमायेंगे.
[wpse_comments_template]