Nirsa: डीवीसी के हाइडिल स्टेशन से लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के केबल चोरी हो गई है. घटना के बाद सीआईएसएफ की टीम अपने स्तर से जांच कर रही है. हालांकि डीवीसी के पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि अंदर खाने जांच चल रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डीवीसी के हाइडल स्टेशन स्थित यूनिट नंबर 3 का मेंटेनेंस कार्य पिछले कुछ दिनों से चल रहा था. इसी दौरान चोरों नेकरीब डेढ़ सौ से 200 फीट लंबा एक दर्जन से भी ज्यादा केवल काट लिया, जिसका मूल्य लगभग 50 लाख बताया जा रहा विभागीय सूत्रों का मानना है कि केबल को ले जाने के लिए बड़े वाहन एवं अनुभवी लोगों की जरूरत होती है.
मालूम हो कि पिछले 2 महीने पहले भी डीवीसी के हाइडल स्टेशन से लाखों रुपयो के तांबे के केबल की चोरी ही थी, जिसकी जांच अभी चल ही रही है. हालांकि डीवीसी ने अभी तक पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की है. सीआईएसएफ के उप कमांडेंट प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि मौखिक जानकारी मिली है, जिस पर जांच की है. चोरी कितने की हुई है और कैसे हुई है कह पाना संभव नहीं. डीवीसी के कई अधिकारियों से संपर्क किया गया, परंतु किसी ने बोलना मुनासिब नहीं समझा.
[wpse_comments_template]