Nirsa : आजादी के अमृत महोत्सव पर डीवीसी अपने सेवानिवृत्त कर्मियों को मैथन एवं पंचेत में हर माह 2 दिन मेहमान नवाजी करेगा. सेवानिवृत्त कर्मियों को मैथन स्थित डीवीसी के मजूमदार निवास में रखा जाएगा एवं उन्हें मैथन एवं पंचेत का भ्रमण कराते हुए 2 दिनों तक आवभगत की जाएगी. सेवानिवृत्ति के बाद उनके जीवन जीने के लिए सही मार्गदर्शन देगा.
बुधवार 23 मार्च को डीवीसी प्रबंधन ने पहला कार्यक्रम किया. सेवानिवृत्त 26 कर्मियों को मैथन बुलाया गया,जिन्हें मजूमदार निवास में रखकर उनकी आवभगत की गई. उन्हें नौका विहार कराते हुए मैथन एवं पंचेत डैम के हर पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीवीसी के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन विभाग राकेश रंजन ने किया. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति अनिवार्य परंपरा है, सभी को एक दिन सेवानिवृत्त होना है. परंतु डीवीसी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर इस तरह का आयोजन सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए यादगार पल होगा. इस मौके पर बीबी दास, बीसी कुजुर ,कौशलेंद्र कुमार, अपूर्व शाहा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
[wpse_comments_template]