Nirsa : कनफेडरेशन ऑफ झारखंड सहोदयास का मल्टी डिस्ट्रिक्ट फेलिस्टेसन कॉन्क्लेव मंगलवार 29 मार्च को सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल वैली पब्लिक स्कूल पतलाबाड़ी में हुआ. कॉन्क्लेव में झारखंड के सात जिलों के 45 स्कूलों के प्राचार्य व 45 नोडल ट्रेनिंग अफसरों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि जैक के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार महतो ने दीप जलाकर कॉन्क्लेव की शुरुआत की. स्कूली छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया.
बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास सराहनीय
कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए जैक चेयरमैन ने कहा कि ट्रेनिंग प्रोग्राम से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है. कहा कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित इन स्कूलों द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास सराहनीय है. कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चे गरीब होते हैं, लेकिन मेधावी होते हैं. उनका प्रयास होगा कि सहोदयास के रिसोर्स से हम अपने शिक्षकों को ट्रेनिंग दिलाकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकें. कहा कि उनका आग्रह होगा कि झारखंड के स्थानीय भाषा को इन निजी स्कूलों में प्रमुखता से पढ़ाएं, ताकि यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. कॉन्क्लेव में धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, गिरिडीह के स्कूल के प्राचार्यों ने हिस्सा लिया.
सभी स्कूलों में दिया गया 25 घंटे का प्रशिक्षण
संचालन करते हुए जेकेएसएम सहोदय स्कूल कम्प्लेक्स धनबाद के अध्यक्ष टीके सिन्हा व श्रीमती मॉडर्न स्कूल चिरकुंडा के प्राचार्य जुबिन बोस ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के प्रावधान के तहत पहले मास्टर ट्रेनर तैयार किया गया और 24 जनवरी से 25 फरवरी तक सभी स्कूलों में 25 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया. आज के कार्यक्रम में सभी 45 स्कूलों के प्राचार्य व 45 नोडल ट्रेनिंग अफसर को सम्मानित किया गया. मौके पर ललिता कुमारी, डॉ केसी श्रीवास्तव, डॉ शोभा सिन्हा, प्रणेश सोलेमन, एलडीएस यादव, प्रदीप्त मुखर्जी, सिस्टर अरुणा मेरी, वासुदेव महतो, बादल मंडल सहित अन्य प्राचार्य व शिक्षक मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : निरसा : दामोदर वैली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में अंक पत्र वितरण समारोह
[wpse_comments_template]