Nirsa : निरसा के सिंदरी मोड़ पर हाइवा मालिकों ने मशाल जलाकर एमपीएल के ढुलमुल रवैये एवं रैक से कोयला- छाई ढुलाई का विरोध किया. मंगलवार 29 मार्च की शाम में हाइवा मालिकों ने एमपीएल के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. आंदोलन का नेतृत्व निरसा हाइवा परिवहन स्वावलम्बी सहकारी समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी ने किया. उन्होंने बताया कि विगत लगभग 10-12 दिनों से हाइवा नहीं चल रहा है, जिस कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है. हाइवा का प्रति माह का खर्च लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है.
हाइवा नहीं चलने से स्थिति बदतर होती जा रही है. बहुत परिवार बेघर समान हो जाएंगे, क्योंकि जब रोजगार ही नहीं रहेगा तो दाल रोटी कैसे चलेगी. एमपीएल का हाइवा मालिकों से सौतेला व्यवहार अब बर्दाश्त नही करेंगे. खहा कि एमपीएल को उनकी मांगें माननी होगी, नहीं तो उग्र आंदोलन होगा. अगर हाइवा नहीं चलेगा तो प्लांट भी नहीं चलने देंगे. फिर भी प्रबंधन ने नहीं माना तो अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लेंगे, जिसकी सारी जवाबदेही प्रबंधन की होगी. आंदोलन के विषय में जानकारी देते हुए संजय सिंह ने कहा कि एमपीएल सुधर जाए नहीं तो नाक में दम कर देंगे. हाइवा नहीं चलेगा तो प्लांट भी नही चलने देंगे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बलियापुर पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी का किया पर्दाफाश
[wpse_comments_template]