Nirsa : झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश टूडू ने रविवार 27 मार्च को मैथन स्थित गोगना में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पर्याप्त बिजली-पानी नहीं मिलने सहित बुनियादी चीजों के अभाव की शिकायत की. झामुमो नेता ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन जल्द ही गोगना एवं आस-पास के गांवों में पर्याप्त बिजली एवं पानी की व्यवस्था करे.
उन्होंने कहा कि गांव में पानी नहीं के बराबर है. गांव के लोग कुएं एवं डैम के पानी पर ज्यादातर निर्भर रहते हैं, जबकि डीवीसी के डैम से धनबाद एवं बाहर पानी जाता है. उन्होंने मांग की है कि डीवीसी प्रबंधन सीएसआर के तहत ग्रामीण क्षेत्र में जल्द ही साफ पानी की व्यवस्था करे, ताकि गांव वालों को बुनियादी सुविधा मिल सके, वरना जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन करेगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश टूडू, के अलावा अरूनव सरकार, गुलाम कूरैशी, गोपीन टूडू,नाजिर शेख, आलमगीर अशरफ, साहेबलाल हांसदा, जयदेव किस्कु, गोपाल हेम्ब्रम, साहेबलाल मरांडी सहित बारी संख्या में लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पत्नी पर प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या का आरोप
[wpse_comments_template]