Dhanbad : शुक्रवार को निरसा के दुकानदारों ने जिला परिषद पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए धनबाद स्थित परिषद के कार्यालय पर प्रबंधन और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. दुकानदार लगातार जिला परिषद पर भेदभाव और मनमानी करने का आरोप लगा रहे थे. दुकानदारों ने कहा कि जिला परिषद के रवैये से वे त्रस्त हैं.
दुकानदारों ने नगर परिषद पर लगाया गंभीर आरोप
निरसा के दुकानदारों ने जिला परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 30 वर्षों में कई दुकानदारों से दुकान आवंटन के मद में पैसा जमा कराया गया, लेकिन हर बार कई नए लोगों को लाकर पैसा जमा लिया जाता है और पुराने को भूल जाया जाता है. ऐसे में शुक्रवार को जिला परिषद द्वारा निर्मित दुकानों के आवंटन के दौरान दुकानदारों ने हंगामा किया. हालांकि मामले में जिला परिषद के पदाधिकारियों का पक्ष नहीं मिल पाया है, परंतु निरसा के स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि जिला प्रशासन जरूरतमंदों के साथ भेदभाव कर रहा है.