Nirsa : ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कोलियरियों में केबल चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. एक पखवाड़े के अंदर चोरों का गिरोह कई स्थानों पर बिजली घर में धावा बोलकर केबल के साथ ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसमें से तांबे एवं पीतल का क्वायल, बुस एवं स्टैग लेकर भागने में सफल रहा. चोरों के आतंक से कोलियरियों के कर्मचारी रात्रि में ड्यूटी करने से घबरा रहे हैं. लगातार चोरी एवं लूट की घटनाओं के कारण कोलियरी को लाखों रुपये के नुकसान के साथ उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है.
गुरुवार 24 फरवरी की रात चोर हरियाजाम कोलियरी के 27 नंबर बिजली घर पर धावा बोलकर लगभग 40 फीट केवल एक सौ केवीए के ट्रांसफार्मर से तांबा एवं पीतल के क्वायल लेकर चलते बने. बिजली घर के पीछे दीवार में सेंधमारी कर प्रवेश किया तथा वहां पॉल से ट्रांसफार्मर में आए लगभग 40 फीट केवल काट लिये. उसके बाद ट्रांसफार्मर को खोल कर उसके अंदर का क्वायल भी लेकर चलते बने. चोरी गए ट्रांसफार्मर के क्वायल एवं केबल की कीमत लगभग ₹2 लाख रुपये बताई जा रही है. ईसीएल प्रबंधन द्वारा निरसा थाना में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है. हरियाजाम बिजली घर से केवल चोरी हो जाने के कारण नोनिया धौड़ा, मोदी धौड़ा, हाथबाड़ी एवं उड़िया धौड़ा कि लगभग 3000 की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है.
यह भी पढ़ें: धनबाद : गरज के साथ हल्की बारिश 26 फरवरी को भी
[wpse_comments_template]