Dhanbad : जिला परिषद सभागार में निरसा के नवनिर्मित दुकानों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन वरीय अधिकारियों के देख-रेख में किया जा रहा हैं, जिसमें निरसा क्षेत्र के इलाकों में जिला परिषद द्वारा बनायी गयी कई दुकानों का आबंटन होना निर्धारित है.
फुटपाथ दुकानदार कर रहे विरोध
निरसा से जिला परिषद कार्यालय पहुंच कर फुटपाथ दुकानदारों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, दुकानदारों ने बताया कि दुकानों का निर्माण फुटपाथ दुकानदारों को रोजगार देने के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन अब जिला परिषद की मनमानी रवैया के वजह से दुकानों का लाखों रुपए में नीलामी किया जा रहा हैं
मामले को लेकर जायेंगे कोर्ट
ऐसे में गरीब फुटपाथ दुकानदार नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने में सक्षम नहीं है, इसलिए वह लोग नीलामी का विरोध कर रहे है, दुकानदारों का कहना हैं कि मामले को लेकर न्यायालय में जायेंगे, ताकि उन्हें न्याय मिल सके.