PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीसरे चरण का मतदान होना शेष है लेकिन इस चरण से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने पूर्णिया की जनसभा में कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है. सीएम नीतीश कुमार के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण है.
अंत भला तो सब भला
बता दें कि नीतीश कुमार के इस बयान का राजनीतिक पंडित यह अर्थ निकाल रहे हैं कि नीतीश चुनावी राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव लगातार यह कह रहे थे नीतीश कुमार अब थक गए हैं और अब उन्हें आराम करना चाहिए. इसी का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने आखरी चरण के मतदान से पूर्व यह दांव खेला है.