Patna : रामविलास पासवान के निधन से बिहार अभी उबर भी नहीं पाया था कि सोमवार सुबह एक और ऐसी ही खबर आयी. नीतीश सरकार में रहे बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. मंत्री विनोद कुमार सिंह को ब्रेन हेमरेज होने के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. और वहीं उनका इलाज चल रहा था.
खबर ये भी थी की विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी 28 जून को कोरोना संक्रमित पाये गये थे. हालांकि कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद विनोद कुमार सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.
यहां बता दें कि विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर से विधायक थे. और नीतीश सरकार में बीजेपी के कोटे से मंत्री थे.
पंचायती राज मंत्री की भी हालत गंभीर
नीतीश सरकार में मंत्री विनोद कुमार सिंह के निधन के बाद पार्टी और परिवार में शोक की लहर है. वहीं दूसरी ओर इसपर पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत भी पटना एम्स में भर्ती हैं. इनकी हालत गंभीर है और फिलहाल वे वेंटीलेटर पर हैं.