Ranchi : हजारीबाग और बोकारो में डीआईजी नहीं है. वहीं दूसरी ओर धनबाद-जमशेदपुर में ग्रामीण एसपी की कुर्सी करीब एक साल से खाली पड़ी है. गौरतलब है कि बोकारो, हजारीबाग में डीआईजी के पद पिछले दो महीनों से खाली चल रहे हैं. वहीं धनबाद और जमशेदपुर में ग्रामीण एसपी का पद करीब एक साल से खाली है. हालांकि जमशेदपुर ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार सिटी एसपी को दिया गया है.
लंबे समय से धनबाद-जमशेदपुर में नहीं हुई है ग्रामीण एसपी की पोस्टिंग
राज्य में अपराधियों-उग्रवादियों के खिलाफ अभियान को लेकर पुलिस मुख्यालय से लेकर सरकार तक कितनी गंभीर है. इसका अंदाजा धनबाद और जमशेदपुर जैसे जिलों में पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर लगाया जा सकता है. गैंगवार व बड़े अपराध के लिए कुख्यात धनबाद जिले में वर्तमान में ग्रामीण एसपी नहीं हैं. इसी तरह जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी का पद भी रिक्त है. ग्रामीण एसपी का प्रभार जमशेदपुर के सिटी एसपी 2015 बैच के आइपीएस अधिकारी सुभाष चंद्र जाट के पास है.
बोकारो, हजारीबाग डीआईजी समेत कई महत्वपूर्ण पद खाली
बोकारो, हजारीबाग डीआईजी समेत कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं. जिनमें आईजी ट्रेनिंग, डीआईजी जैप, डीआईजी एसआईबी औऱ एडीजी झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के पद खाली पड़े हुए हैं. इसके अलावा कई ऐसे महत्वपूर्ण पद हैं, जो प्रभार में चल रहे हैं. जिनमें डीआईजी स्पेशल ब्रांच, डीआईजी एसीबी, एडीजी ऑपरेशन, आईजी दुमका, आईजी रांची, आईजी जैप, आईजी एसटीएफ के पद प्रभार में चल रहे हैं.