: पैसे के लिए अस्पताल प्रबंधन ने शव को बनाया बंधक, परिजन कर रहे हंगामा धनबाद में परिवहन पदाधिकारी द्वारा एक पत्र जारी किया गया है. इसमें सभी पेट्रोल पंप के मालिकों को कहा गया है कि वे बिना हेलमेट के किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल नहीं देंगे. इस अभियान के तहत जिले के सभी पेट्रोल पंपों में ‘नो हेलमेट नो पैट्रोल’ का बोर्ड लगेगा.
alt="" width="600" height="400" />
`नो हेलमेट नो फ्यूल` का लगा बोर्ड
सभी पेट्रोल पंप के मालिकों को निर्देश दिया गया है, कि बिना हेलमेट के किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल नहीं दिया जायेगा. सड़क सुरक्षा माह को लेकर जिले के कई पेट्रोल पंपों में `नो हेलमेट नो फ्यूल` का चेतावनी बोर्ड आज से दिखने को मिल रहा है. सड़क सुरक्षा माह को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक की. जिला के सांसद विधायक समेत गणमान्य लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े 18 बिंदुओं पर शपथ दिलायी गयी थी. अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना को कम करना है. इसे लेकर आज से पेट्रोल पंप के संचालक भी लोगों को जागरूक करने में लग गये हैं. पेट्रोल पंप के संचालकों ने साफ निर्देश दिया है कि जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें: जाने">https://lagatar.in/know-the-46-most-wanted-naxalites-who-have-become-a-challenge-for-the-jharkhand-police/19109/">जानेऐसे 46 मोस्ट वांटेड नक्सलियों को,जो बने है झारखंड पुलिस के लिए चुनौती
alt="" width="600" height="400" />
अलग-अलग तरीकों से होगा प्रचार
19 जनवरी को श्रमिक चौक, पूजा टॉकीज चौक, सिटी सेंटर पर नुक्कड़ नाटक, 20 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता, 22 जनवरी को बैंक मोड़ एवं केंदुआ बाजार में नुक्कड़ नाटक, 24 जनवरी को स्टील गेट से बैंक मोड़ तक ट्रैफिक फ्री आवर तथा 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड के मुख्य समारोह में सड़क सुरक्षा पर विभाग द्वारा झांकी निकाली जायेगी. इसे भी पढ़ें: भारत">https://lagatar.in/india-made-history-in-brisbane-defeated-australia-by-three-wickets-and-won-the-series-2-1/19110/">भारतने ब्रिसबेन में इतिहास रचा, आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा कर 2-1 से श्रृंखला जीती 28 जनवरी को मोटरसाइकिल रोड शो तथा गोविंदपुर एवं बरवाड़ा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा. 30 जनवरी को रणधीर वर्मा चौक से श्रमिक चौक तक रन फॉर सेफ्टी, 2 फरवरी को तोपचांची एवं राजगंज में नुक्कड़ नाटक तथा 5 फरवरी को केंदुआडीह एवं धनबाद में कमर्शियल ड्राइवरों के लिए निशुल्क नेत्र जांच एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर तथा बाघमारा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा.

Leave a Comment