Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद आज पहली बार अपने क्षेत्र लौटी सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के जगन्नाथपुर आगमन पर जगन्नाथपुर मुख्य चौक पर भाजपा जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष रायभूमिज के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत हुआ. कोड़ा दंपति ने चौक पर स्थित पूर्व विधायक मुकुंद राम तांती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उनका काफिला जगन्नाथपुर चौक पैदल राम मंदिर पहुंची.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : 3 मार्च को पटना गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली में भाग लेंगे राजद कार्यकर्ता : पुरेंद्र
जहां पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी शुरू की और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा का गर्म जोशी से स्वागत हुआ. मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ताओं का उत्साह देख कर मन भर गया. इसी उत्साह के साथ हम सभी मिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास को और गति दिया जायेगा. उन्होने कहा एक – एक कार्यकर्त्ता का मान सम्मान रखा जायेगा.
इसे भी पढ़ें : 56 दिन से फरार TMC नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार, आज बशीरहाट कोर्ट में पेश करेगी बंगाल पुलिस
सांसद गीता के भाजपा में शामिल होने से भाजपाइयों में उत्साह
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सांसद गीता कोड़ा भाजपा का दामन थामते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इसी उत्साह का एक झलक गुवा रामनगर स्थित बीएमएस कार्यालय में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य जमशेदपुर प्रभारी किशोर प्रसाद, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व्यवसाय मंच के जीतु शुक्ला ने बैठक कर कहा कि पार्टी ने बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है. भाजपा में जोश की कमी पश्चिम सिंहभूम में दिख रहा था. परंतु अब गीता कोड़ा के भाजपा में आने से पश्चिम सिंहभूम में भाजपा पार्टी काफी मजबूत बन गई है. इसके साथ ही सारंडा मंडल के सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित है.
इसे भी पढ़ें : 56 दिन से फरार TMC नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार, आज बशीरहाट कोर्ट में पेश करेगी बंगाल पुलिस
युवा नेतृत्व हम लोगों को बहुत दिनों के बाद मिला. अब लड़कर जूझकर लोकसभा सीट के साथ पांच विधानसभा सीट को भी जितना है. अब भाजपा पार्टी एक मजबूत पार्टी बन गई है.पूरे पश्चिमी सिंहभूम से झामुमो का पत्ता साफ होने जा रहा है. इस 2024 के चुनाव में झामुमो जड़ से उखाड़ फेंकना है. इस पूरे कोल्हान में खुशी की लहर है.जिला के पदाधिकारी भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, मंत्री सागर दास, संयोजक तरुण पान,बुथ अध्यक्ष पुष्कर दास, विनय दास, मीडिया प्रभारी नसीम अंसारी, दीप केसरी, तपन दास मौजूद थे.
Leave a Reply