Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सेल में हो रहे एमडीओ के विरोध को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने तीन सितंबर को गुवा सेल क्लब में बैठक का आयोजन किया है. बैठक में उपस्थित होने के लिए सभी यूनियनों एवं सेल कर्मियों को आंमत्रण पत्र दिया गया है. पत्र के माध्यम से लोगों को बताया गया कि सेल कंपनी लौह अयस्क खदान का खनन कार्य निजी हाथों में देने की कोशिश कर रहा है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला अमीन संघ के अध्यक्ष बने मनतनु महतो
इस नीति के लागू होने से भविष्य में मजदूरों एवं मजदूरों के आश्रितों तथा आम ग्रामीण को नौकरी एवं अन्य सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा. इस नीति से मजदूरों का भविष्य सुरक्षित नहीं दिख रहा है. इसे लेकर गुवा लौह अयस्क खदान में अन्य मजदूर यूनियनों एवं आम लोगों के साथ मिलकर विरोध किया गया था. इसके बावजूद सेल कंपनी हटधार्मिकता पर कायम है. एमडीओ के माध्यम से खनन कार्य निजी हाथों में कंपनी देना चाहती हैं. इसलिए एमडीओ के विरोध स्वरूप एवं भविष्य की राजनीति निर्धारित करने के लिए सभी की उपस्थिति अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर सिविल कोर्ट के पेशकार पर हुए हमले पर HC का स्वतः संज्ञान, आज छुट्टी के दिन होगी सुनवाई