Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा थाना अंतर्गत क्षेत्र नुईया गांव में शुक्रवार को ग्रामीण मुंडा सह देवरी दुन्नु चाम्पिया की अध्यक्षता में मागे पर्व को लेकर बैठक की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी मागे पोरोब 6 मार्च को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसके साथ ही गांव की सुख समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना कर मन्नते मांगी जाएगी. मुंडा सह देवरी दुन्नु चाम्पिया ने कहा कि अपना भाषा एवं संस्कृति बचाने के लिए मागे पोरोब के दिन गांव में डीजे बजाने पर पुरी तरह से पाबंदी रहेगी.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : केयू में निःशुल्क कोचिंग सेंटर के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित, 120 परीक्षार्थी हुए शामिल
इसके बावजूद डीजे बजाने पर 15 हजार रुपए जुर्माना वसूला जायेगा. महिलाओं के साथ किसी तरह की अश्लील हरकत करने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. बैठक में मुख्य रूप से नुईया गांव के मुंडा सह देवरी दुन्नु चाम्पिया, उप मुंडा सोमनाथ चाम्पिया, सोंगा सिद्धू , सोनेना चाम्पिया, गोना दोंगों सहित अन्य मौजूद थे.
Leave a Reply