Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : मंगलवार देर शाम जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में दयनिधि दलई एवं सुभाष पृष्टी की अध्यक्ष्ता में स्नान पूर्णिमा एवं रथयात्रा को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में रथयात्रा में होने वाले आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान सहयोग राशि के लिए क्यूआर् कोड की प्रस्तुति मंदिर समिति द्वारा कराया गया है. जिसमें श्रृद्धालु सहयोग राशि प्रदान कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : नकली शराब बेचने की मिल रही थी शिकायत, एसडीओ व डीएसपी ने की जांच
श्री राम भजन प्रस्तुत किया गया

रथ की साज सज्जा, नौ दिनों तक मंदिर में लगने वाला भोग, भजन कीर्तन आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. इसके अलावे मंदिर में नियमित भजन के लिए साउंड सिस्टम लाए जाने को लेकर आपसी स्वीकृति बनी. कुमार आशुतोष ने श्री राम भजन प्रस्तुत किया. मौके पर सुभाष पृष्ती, दयानिधि दलैइ, संतोष माझी,अविनाश प्रधान, राम नारायण सिंह, विजय कुमार बेहेरा, अशुतोष बेहेरा, गगन साहू,,रमेश चैटर्जी,,नरेश चौबे,,संतोष बेहेरा,,सुखदेव प्रधान,,सुमित रंजन महापात्र,,हरीश बोसा, जितेन्द्र् पन्डा अमन भाटाचार्य, अनिल साहू, अरविन्द साहू मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : शहर में पानी की समस्या गहराने पर टैंकर से शुरू हुई जलापूर्ति