Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा से बड़ाजामदा जाने वाले मुख्य सड़क पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप आए दिन अज्ञात वाहनों की चपेट में आने से बंदरों की मौत हो रही है. बंदरों की मौत का कारण वाहनों की तेज रफ्तार है. मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन ने एक बंदर को कुच लिया और फरार हो गया. इस दौरान पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी के सदस्यों ने इसे देख तुरंत ही वहां से बंदर उठाकर उसकी पूजा पाठ कर पूरे विधि विधान के साथ बंदर का अंतिम संस्कार किया.

इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : कांड्रा एसकेजी मैदान में जलापूर्ति पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, पेयजल संकट
गाड़ियों की रफ्तार पर लगाम लगाई जाए
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने गुवा वन विभाग से उन्हें बचाने की गुहार लगाई है. साथ ही गुवा प्रशासन से भी निवेदन किया कि गाड़ियों की रफ्तार में लगाम लगाया जाए. ताकि जंगल में रहने वाले इन बंदरों को बचाया जा सके. पंचमुखी हनुमान मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं और प्रसाद रूपी फल चढ़ाते हैं. जिसे बंदर मुख्य सड़क को पार कर इसी प्रसाद को खाने के लिए काफी संख्या में आते हैं. परंतु वाहनों की तेज रफ्तार से बंदर वाहन की चपेट में आ जाते है. ज्ञात हो कि वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हर दो-तीन दिन के अंदर बंदर मर रहे है.

इसे भी पढ़ें :सरायकेला : रखरखाव के अभाव में वर्षों से बेकार पड़ा अमृतधारा संयंत्र

