Bengaluru : सनातन के बाद अब हिंदू पर सवाल उठाया जा रहा है. उदयनिधि स्टालिन, प्रियांक खड़गे के बाद कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने हिंदू धर्म के अस्तित्व पर सवाल उठा दिया है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करे
Sanatana Dharma row: Karnataka Home Minister questions origin of Hinduism
Read @ANI Story | https://t.co/xBJe15BiSe#Karnataka #UdhayanidhiStalin #SanatanaDharma pic.twitter.com/1Sf6XtmNZY
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2023
हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ
वे कह रहे हैं कि बौद्ध और जैन का जन्म भारत में ही हुआ. कहा कि इस्लाम और ईसाई धर्म बाहर से आये. इन सभी धर्मों का सार मानवता के लिए अच्छा करार देते हुए पूछा कि हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और इसे किसने जन्म दिया..
जी परमेश्वरा ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि परमेश्वरा ने कहा, ‘विश्व इतिहास कई धर्मों की शुरुआत को दिखाता है. लेकिन कोई नहीं जानता कि हिंदू धर्म कहां से आया और इसे किसने जन्म दिया.
सनातन को खत्म कर दिया जाना चाहिए
याद करें कि तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि ने हाल ही में बयान दिया था कि सनातन को खत्म कर दिया जाना चाहिए. पूछा था कि सनातनम क्या है? यह संस्कृत भाषा से आया शब्द है. सनातन समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ होने के अलावा कुछ नहीं हैं.’ इस बयान को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. था. यह भी मांग की जाने लगी है कि CJI इस मामले पर स्वत: संज्ञान लें.
प्रियांक खडगे ने भी सनातन धर्म को बीमारी कहा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री और प्रियांक खडगे भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी उदयनिधि स्टालिन के कदमताल पर चलते हुए सनातन धर्म की तुलना बीमारी से कर दी थी. कहा था, ‘कई धर्म, जो समानता की बात नहीं करता, कोई धर्म जो यह सुनिश्चित नहीं करता कि मानव की गरिमा बनी रहनी चाहिए, वह मेरे हिसाब से बीमारी की तरह है.