सात जनवरी को होगा राजद का वनभोज सह सम्मान समारोह कार्यक्रम, संगठन मजबूती पर हुई चर्चा
- 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को किया जाएगा सम्मानित
- कार्यकर्ताओं को बुजुर्गों को लाने-पहुंचाने की जिम्मेदारी
Markachho (Koderma) : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आगामी सात जनवरी को इंदरवा में वनभोज सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को मरकच्चो उत्तरी पंचायत अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बैठक की गई. इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रामधन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. जावेद अख्तर, राजद नेता सुभाष यादव उपस्थित थे.
बैठक में जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान जिले के 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को पार्टी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने प्रखंड के सभी 16 पंचायतों के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों से बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक कार्यक्रम स्थल लेकर आएं और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद घर तक छोड़ें. राजद जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि राजद कोडरमा में लगातार अपनी पैठ मजबूत कर रही है. सांप्रदायिक शक्तियों और अवसरवाद राजनीति करनेवालों को लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता से बेदखल करेंगे. उन्होंने यह भी कि कोडरमा जिले में गरीब-गुरबों को पिछले एक दशक से केवल ठगा गया है, लेकिन जनता अब ठगनेवालों के झासे में आने वाली नहीं है.
कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मनींद्र राम व भुनेश्वर यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अवधेश सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरफुद्दीन अंसारी, प्रधान महासचिव सरफराज नवाज, अशोक दास, जिला महासचिव रघुनाथ रविदास, युवा मोर्चा के प्रदेश महसचिव प्रदीप यादव, परवेज खान, मंजूर आलम, महेंद्र यादव, तोकीर अहमद, सीताराम यादव, रामबचन यादव, सहदेव यादव, बबलू यादव, श्याम बिहारी यादव, रंजीत यादव, बिनोद कुमार, नसीम अंसारी, मो. कयूम, मो. सेराज, अर्जुन यादव, पंकज राणा, बलदेव दास, नारायण दास, रामदेव सिंह, बालेश्वर यादव, जैनुल आलम, मो. आलम, सरयू चौधरी, मकबूल आलम समेत कई लोग मौजूद थे.
जात-पात के नाम पर बांट रही भाजपा : सुभाष
वहीं सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि कोडरमा की जनता भूख, गरीबी और बेरोजगारी से कराह रही है. रोजी- रोजगार के अवसर छीन लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से भाजपा के सांसद और विधायक ने कोडरमा के युवाओं और गरीबों की आवाज को कभी नहीं उठाया. भाजपा के लोग जात-पात और धर्म के नाम पर केवल बांटने की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने एकजुटता बनाते हुए सांप्रदायिक शक्तियों से डटकर मुकाबला करने की बात कही. साथ ही वनभोज कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : डीआईजी सुनील भास्कर के औचक निरीक्षण में थाना में नहीं मिली थी स्टेशन डायरी, एसपी बोले- होगी कार्रवाई
[wpse_comments_template]