New Delhi : देश में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन अब अनिवार्य रुप से लागू होने वाला है. क्योकि देश में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने इस प्रकार का फैसला लिया है. इसके बारे में नीतिन गडकरी बता चुके हैं कि देश में अब बहुत ही जल्द फलेक्स फ्यूल इंजन आने वाला है. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगले दो-तीन दिन में कार कंपनियों के लिए अनिवार्य रूप से फ्लेक्स-फ्यूल इंजन लाने का आदेश जारी हो जायेगा. कहा कि ब्राजील, अमेरिका और कनाडा में फ्लेक्स इंजन के जरिए वही कार 100 फीसदी बायो इथेनॉल पर चलेगी, जो कि हमारे किसानों ने तैयार किया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह एक ग्रीन फ्यूल है, जिसमें जरा भी प्रदूषण नहीं रहेगा और इसके साथ ही ये आपको करीब 65 रुपये लीटर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – कोरोना से बागबेड़ा की एक साल की बच्ची की मर्सी हॉस्पिटल में मौत, 8 संक्रमित मिले

हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को अलग करके चलेगी
बता दें कि, फ्लेक्स-ईंधन इंजन में एक से अधिक ईंधनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने भारतीय वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा कि 15 से 20 दिनों के बाद मेरे पास एक खास तरह की गाड़ी होगी, जो कि ग्रीन हाइड्रोजन यानी कि पानी से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को अलग करके चलेगी. गडकरी ने कहा कि मैं पेट्रोलियम आयात को कम करने के लिए दो-तीन दिन में एक आदेश पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं.

इसे भी पढ़ें – मुद्रा योजना के तहत लोन देने में उदारता दिखाएं बैंक : महेश पोद्दार
