Hazaribagh: हजारीबाग में एनएसएस स्वयंसेवकों ने सोमवार को भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बस स्टैंड के पास स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर संत कोलम्बा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के एनएसएस स्वयंसेवकों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरिता सिंह ने कहा कि हम झारखंड की एकता और अखंडता को बनाए रखने का पूरा प्रयत्न करेंगे. साथ ही उन्होंने भगवान बिरसा के कार्यों का वर्णन करते हुए उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताया.
इसे भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य पर फैसला आज, पीएम मोदी की अगुवाई में 3 बजे होगी अहम बैठक
सभी को उनके कर्म पथ पर चलना चाहिए
कहा कि हम सभी स्वयंसेवकों को उनके कर्म पथ पर चलना चाहिए. उनके विचार को अपने जीवन में उतारना चाहिए. स्वयंसेवकों ने झारखंड की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का शपथ लिया. स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण में गांधीजी की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम लीडर अभिषेक रंजन, सोनू स्वराज, महेश कुमार महतो, देबनाथ मुखर्जी, राजीव कुमार, पवन कुमार, दिनेश, धर्मवीर, सत्यम, अमीषा, अंकिता, आरती, नेहा और मंतोश का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Leave a Reply