Ranchi : कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में वीमेंस कॉलेज की UG और PG के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन कराने को लेकर रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया और ज्ञापन दिया. मालूम हो कि हजारों छात्राएं जो दूसरे राज्य में रहती है, रांची आकर ऑफलाइन परीक्षा देने में समर्थ नहीं हैं. कोरोना काल को देखते हुए अभी सभी जगह परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. अभी न ट्रांसपोर्ट की सुविधा शुरू हुई है, न रहने की. इस कोरोना काल मे ऑफलाइन परीक्षा देना संभव नहीं है. रांची के दूसरे कॉलेजों में भी ऑनलाइन प्रक्रिया से परीक्षा ली जा रही है.
इसे भी पढ़ें – रेलवे उपमुख्य सुरक्षा अधिकारी के आवास पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने रांची SSP से मांगी रिपोर्ट
कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं इस कोरोना काल में हो गयी हैं स्थगित
घेराव के दौरान इंदरजीत सिंह ने कहा कि ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. जहां कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं इस कोरोना काल में स्थगित हो गयी हैं, वहीं वीमेंस कॉलेज में ऑफलाइन परीक्षा लेने का फैसला उचित नहीं है.

सभी बातों को सुनने के बाद परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कॉलेज जी प्राचार्य से बात कर छात्रहित में निर्णय लिया जाएगा. इस मौके पर इंदरजीत सिंह, महावीर कुमार, राहुल महतो, नंदिनी, प्रेरणा और वीमेंस कॉलेज की छात्राएं मौजूद थीं. बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया था कि सरकार से निर्देश के बाद फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है.