Hazaribagh : एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने क्षेत्र के प्रभावित गांवों के युवाओं के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने “एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस कोर्स के पहले बैच का उद्घाटन किया. यह कोर्स एक साल की अवधि का होगा और इससे लगभग 40 युवाओं को फायदा होगा. इस कार्यक्रम का आयोजन गांवों के युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा प्रदान करने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया है.
आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी है
उद्घाटन समारोह में प्रसाद ने उपस्थित छात्रों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोर्स उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है. आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी है. यह पाठ्यक्रम युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान करेगा, जिससे वे बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे. हमारा लक्ष्य है कि परियोजना प्रभावित गांवों के युवाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाया जाए. इस कोर्स के माध्यम से हम उन्हें एक नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि ये युवा अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करें और अपने गांवों की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.
इस कोर्स से युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे
कार्यक्रम के दौरान, स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल के लिए अपनी खुशी और समर्थन व्यक्त किया. कई लोगों ने इसे गांवों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कोर्स से युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे और वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे. कार्यक्रम के अंत में, अपर-महाप्रबंधक श्री एस.पी गुप्ता एवं श्री रोहित पाल ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और उन्हें प्रेरित किया कि वे इस अवसर का पूरा उपयोग करें और अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करें.